श्रद्धालुओं में केदारनाथ दर्शन को सर्वाधिक उत्साह
श्रद्धालुओं में केदारनाथ दर्शन को सर्वाधिक उत्साह
इस बार केदारनाथ दर्शन के लिए 6,81,818 तीर्थयात्री अभी तक करा चुके हैं आनलाइन पंजीकरण
केदारपुरी के नए रंग-रूप में संवरने के बाद श्रद्धालुओं में केदारनाथ धाम के प्रति आकर्षण बढ़ा है। बीते दो वर्ष में तीर्थ यात्रियों में चारों धाम में बाबा केदार के दर्शन को लेकर सबसे अधिक उत्साह नजर आया। जबकि, इससे पहले सबसे अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ दर्शन को पहुंचते रहे हैं।
चारधाम यात्रा का बदला हुआ यह ट्रेंड इस बार आनलाइन पंजीकरण में भी नजर आ रहा है। अब तक केदारनाथ दर्शन के लिए 6,81,818 तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। यह संख्या बदरीनाथ से 80,540 अधिक है। ऐसे में इस बार भी सबसे अधिक यात्रियों के केदारनाथ पहुंचने की उम्मीद है। इसकी मुख्य वजह वर्ष 2013 की आपदा के बाद केदारपुरी में हुए पुनर्निर्माण कार्य हैं, जिन्होंने केदारपुरी की तस्वीर ही बदल डाली। इस वर्ष चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगी। दो मई को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे और चार मई को बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ यात्रा पूर्ण स्वरूप में आ जाएगी।
बीते दो वर्ष में चारों धाम में बाबा केदार के दर्शन को पहुंचे सबसे अधिक तीर्थयात्री
केदारनाथ को अब बदरीनाथ धाम की अपेक्षा 80,540 अधिक यात्री करा चुके हैं पंजीकरण
नए कलेवर में निखरा
वर्ष 2013 में किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि आपदा से उजाड़ हुई केदारपुरी इस नए स्वरूप में साकार हो पाएगी। केदारनाथ के नए कलेवर में निखरने के बाद पूनर्निर्माण कार्यों को खूब सराहना मिली। जो तीर्थयात्री बाबा के दर्शनी को पहुंचे, केदारपुरी का नया स्वरूप देखकर दंग रह गए।
खींच लाती हैं ध्यान गुफाएं
हिमालय की गोद में बसे केदारनाथ धाम में कई प्राकृतिक गुफाएं हैं, जिनमें साधु-संत ध्यान लगाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी यहां आकर गुफा में ध्यान लगा चुके हैं, जिसके बाद केदारनाथ की पहाड़ियों पर तीन गुफाओं को तीर्थ यात्रियों के लिए ध्यान लगाने को तैयार किया गया है। इन गुफाओं में पानी, बिजली, शौचालय, फोन आदि की सुविधा भी है। तीर्थयात्री इनकी आनलाइन बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट www.gmvn online.com पर कर सकते हैं। इस वर्ष मई तक के लिए इन गुफाओं की बुकिंग हो चुकी है।
प्रधानमंत्री को विशेष लगाव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केदारनाथ धाम के प्रति गहरी आस्था है। वह लगभग प्रत्येक वर्ष केदारनाथ धाम दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। यही नहीं केदारपुरी का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य के समाधि स्थल का लोकार्पण व उनकी प्रतिमा की अनावरण किया था। उनके इस विशेष लगाव के कारण भी तीर्थ यात्रियों में केदारनाथ के प्रति आकर्षण बढ़ा है।